KumarSanu-and-DamodarRao
अभी हाल ही में माही गौतम और साईं रिकार्ड्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ज़िन्दगी बन गए हो तुम’ की रिकॉर्डिंग के लिबे बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने दामोदर राव को बधाई दी और कहा आज गाने में बहुत मज़ा आया. वैसे संगीतकार दामोदर राव का संगीत हमेशा ही मेलोडियस होता है और आज तक दामोदर जी का जितना भी मैंने गीत गाया सबका संगीत मधुर ही रहा.

कुमार शानू ने शब्दों की भी प्रसंशा की, जिसे लिखा था अवनीश राही ने. फिल्म के निर्देशक रामा मेहरा और दिल्ली से आई सहगयिका माही गौतम ने भी अच्छा गाना गाया. कुमार सानू ने कहा कि मेलोडी गीत कभी भी चलता है और लोग सुनते भी है.


(संजय भूषण पटियाला)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: