भोजपुरी फिल्मों में एंग्रीयंगमैन के रुप में चर्चित अभिनेता कृष्णा कुमार ने हाल में ही लखनऊ में अपनी फिल्म दबंग सरकार की शुटिंग पूरी की. इस फिल्म के लिये कृष्णा कुमार ने ३२ दिन तक पुरी शुटिंग की. इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और कृष्णा कुमार के अलावा आकांक्षा अवस्थी, दिपीका त्रिपाठी, आयुशी , स्टार खलनायक संजय पांडे, अनुप अरोड़ा, समर्थ चर्तुवेदी, सुभाष यादव, विनित , अजय, सी.पी.भट्ट, दिनेश त्रिपाठी और अन्य की महत्वपूर्ण भुमिका है. इस फिल्म का निर्माण किया है दीपक त्रिपाठी और राहुल वोहरा ने जबकि निर्देशक हैं योगेश मिश्रा. इस फिल्म की शुटिंग कम्प्लीट करने के बाद कृष्णा कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है बाय बाय लखनऊ एंड थैंक्स आल टीम एंड दबंग डायरेक्टर योगेश मिश्रा जी , डियरेस्ट प्रोड्युसर दीपक त्रिपाठी एंड राहुल वोहरा जी. आपको बतादें कि कृष्णा कुमार को निर्देशक सनोज मिश्रा और अजय झा ने अपनी फिल्म बेताब से बतौैर नायक लांच किया था जिसमें उनके साथ थे भोजपुरी सुपरस्टार खेशारी लाल यादव. बेताब के बाद आयी उनकी फिल्म जो जीता वही सिकंदर. इन दोनो फिल्मों ने कृष्णाकुमार को एक प्लेटफार्म दे दिया. सफलता पाने के बाद भी जरा भी घमंडी नहीं हुये कृष्णा कुमार. उसके बाद तो हीरो नंबर वन ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिया. कृष्णा कुमार ने अबतक 22 फिल्में एज ए लीड और खलनायक किया. कृष्णा कुमार अपनी अगली फिल्म बहिनिया की डोली के लिये लखनऊ से रवाना हो गये हैं. वे दबंग सरकार की पुरी टीम को बधाई देते हैं और कहते हैं कमाल की फिल्म बनी है दबंग सरकार.
( शशिकांत सिंह )