अविनाश फिल्म प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फिल्म “खाकी वर्दीवाला” बिहार के 31 सिनेमाघरो में बंपर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म को दर्शकों का प्यार और प्रतिसाद खूब मिल रहा है. यह फिल्म; निर्माता डॉ. एस.डी. गौतम, निर्देशक मेराज खान और अभिनेता विराज भट्ट; तीनों के लिए महत्वाकांक्षी फिल्म थी.
इस फिल्म के लेखक नन्हें पाण्डेय हैं, संगीत अनुज तिवारी, गीत ज़ाहिद अख़्तर, दुर्गावती और प्यारेलाल कवि, नृत्य अशोक-मयंक, संतोष कुमार एवं रामदेवन, एक्शन दिलीप यादव, संपादन जीतेन्द्र सिंह ‘जीतू’ और कैमरामैन दिलीप जॉन, साहिल अंसारी और जगविंदर हुंडल हैं. सह-निर्मात्री माया गौतम हैं. “खाकी वर्दीवाला” के मुख्य कलाकार हैं-विराज भट्ट, नवोदिता माधुरी मिश्रा, संजय पांडेय, बृजेश तिवारी, मनोज टाईगर, अयाज खान, शंकर दयाल गौतम, गोपाल राय, गफ़्फ़ार खान, राजकपूर शाही, कोकिला यादव, प्रेरणा शर्मा और आईटम क्वीन सीमा सिंह.
यह फिल्म ग्रामीण परिवेश में व्याप्त दबंग लोगों की क्रूरता-बर्बरता का खुलासा करती है. इस फिल्म का एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
(समरजीत)