अविनाश फिल्म प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फिल्म ‘खाकी वर्दीवाला’ बिहार में मिली भारी सफलता के बाद बम्पर ओपनिंग के साथ मुंबई में नवरंग, सुपर सहित कुल 25 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. मुंबई सर्किट में इस फिल्म को बालाजी सिने विजन प्रा. लि. ने रिलीज किया है.
इस फिल्म के निर्माता डा. एस.डी. गौतम, निर्देशक मेराज खान, लेखक नन्हें पाण्डे, संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार जाहिद अख़्तर, दुर्गावती और प्यारेलाल यादव ‘कवि’, नृृत्य निर्देशक अशोक-मयंक, संतोष कुमार एवं रामदेवन, एक्शन दिलीप यादव, संपादन जीतेन्द्र सिंह ‘जीतू’, कैमरामैन दिलीप जॉन, साहिल अंसारी और जगविंदर हुंडल, सह-निर्मात्री माया गौतम हैं.
मुख्य कलाकारों में शामिल है विराज भट्ट, माधुरी मिश्रा (नवोदिता) संजय पांडेय, बृजेश तिवारी, मनोज टाईगर, अयाज खान, शंकर दयाल गौतम, गोपाल राय, गफ़्फ़ार खान, राजकपूर शाही, कोकिला यादव, प्रेरणा शर्मा और आईटम क्वीन सीमा सिंह.
‘खाकी वर्दीवाला’’ एक दबंग की बर्बरता का खुलासा करती है. ब्लॉक में टेंडर होता है तो किसी की हिम्मत नहीं होती कि वह भी बोली लगाए. ऐसे में आता है नया पुलिस इन्स्पेक्टर अर्जुन (विराज भट्ट). वह लोगों में नयी चेतना जगाता है और टेण्डर मिलता है एक शरीफ आदमी को. इन्स्पेक्टर की इस जवांमर्दी पर उस व्यक्ति की बेटी इस खाकीवर्दी वाले को दिल दे बैठती है. ‘खाकी वर्दीवाला’ एक सम्पूर्ण मसाला फिल्म है।
(समरजीत)