सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ बिहार में शान से चल रही है. इस फिल्‍म को बिहार में ओपनिंग भी जबरदस्‍त मिली थी, जिसके बाद ट्रेंड पंडितों ने का था कि फिल्‍म आने वाले दिनों में और अच्‍छा करेगी. यह दूसरे सप्‍ताह में देखने को भी मिल रहा है. यह फिल्‍म दर्शकों के दिल को छू लेने वाली है. इसका फायदा फिल्‍म को मिला है. वहीं, खेसारीलाल यादव की बेटी कृति यादव की भूमिका को भी काफी सराहना मिली है. पहली ही फिल्‍म से कृति ने पहनी छाप छोड़ी है. इस फिल्‍म की सबसे खास बात ये भी रही कि फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों में महिला दर्शकों की सख्‍या अधिक देखने को मिल रही है. वहीं यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे के साथ खेसारीलाल के ठुमकों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

फिल्‍म को मिली सफलता को लेकर निर्माता डॉ अरविंद आनंद और निर्देशक असलम शेख काफी खुश हैं. और वे कहते हैं कि हमें उम्‍मीद से अधिक लोगों का प्‍यार मिल रहा है. इसके लिए पूरी टीम दर्शकों की आभारी है. फिल्‍म काफी अच्‍छी है, अब ये बात सिनेमाघरों से बाहर आ रहे दर्शक भी कह रहे हैं. हम अपने मकसद में कामयाब रहे हैं. इस समर वैकेशन में फिल्‍म का कलेक्‍शन और बढ़ेगा. फिल्‍म के गाने से लेकर डायलॉग तक लोगों को पसंद आ रहे हैं. हम दर्शकों का आभार व्‍यक्‍त करते हैं और उनसे कहना चाहते हैं कि वे फिल्‍म के बारे में और भी लोगों को बतायें, क्‍योंकि ये एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म है. इसलिए पूरे परिवार के साथ इस फिल्‍म को देखें.

बता दें कि ब्रांड बिल्‍ला प्रोडक्‍शन और खेसारी एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ पीआरओ संजय भूषण पटिलाया हैं, जबकि संगीतकार मधुकर आनंद और गीतकार आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव हैं. फिल्‍म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और नवोदित बाल कलाकार कृति यादव के अलावा त्रिशा खान, अवधेश मिश्रा, के.के.गोस्वामी, बृजेश त्रिपाठी, दीपक सिन्हा, मनोज टाइगर, देव सिंह, प्रकाश जैस, शकीला मजीद, समर्थ चतुर्वेदी, आयुषी तिवारी, स्वीटी सिंह, अंजलि, संजीव मिश्रा, इरफ़ान खान मुख्‍य भूमिका में हैं फिल्म का छायांकन साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री के चर्चित थंबन किशोर ने किया है और नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता और कानू मुखर्जी का है. फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या.


(हंगामा मीडिया)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: