भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को प्रेम रोग हो गया है. वह दिन रात प्यार में डूबे रहते हैं और अपनी बंसी बजाके राधा का इंतजार कर रहे हैं. रूकिये…दरसअल मामला पूरा फिल्मी है. खेसारीलाल यादव की नई फिल्म है ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’. इस फिल्म में खेसारी की जोड़ी जमी है अभिनेत्री काव्या के साथ. आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट व लाईफ मंत्रा की पेशकश इस फिल्म का निर्माण निजाम खान ने किया है वहीं निर्देशन की कमान संभाली है प्रेमांशु सिंह ने. बकौल खेसारी प्रेम रोग अलग तरह की लव स्टोरी है जिसमें दर्शकों को प्यार की नई कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म का प्रदर्शन छठ के शुभ अवसर पर बिहार में किया जायेगा. खेसारीलाल इन दिनों सिलवासा में निर्माता अभय सिन्हा की ‘खिलाड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त है.
(प्रशांत निशांत)