आस्था और सद्भक्ति का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर भव्य पैमाने पर निर्मित की गई युवा फिल्म मेकर वसीम एस. खान की सुपरस्टार खेसारीलाल यादव – हॉटगर्ल काजल राघवानी अभिनीत भोजपुरी फिल्म ’मुकद्दर’ बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में इतिहास रचने को तैयार है। एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट एव शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुकद्दर’ के लेखक – निर्देशक शेखर शर्मा हैं। इस फिल्‍म के ट्रेलर को जबदस्‍त रिस्‍पांस मिला है, साथ ही गानों को भी बहुत प्यार मिल रहा है। गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। फिल्म का म्यूजिक राइट्स वेब म्‍यूजिक कम्पनी ने लिया है। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी और शमीम खान की शानदार केमेस्‍ट्री दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगी। दर्शकों को स्‍क्रीन लाइफ की यह खूबसूरत जोड़ी से काफी एंटरटेनिंग होने वाली है। फिल्म संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। एडिटर अशफ़ाक मकरानी हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्व, मारधाड़ कौशल मोजिस का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व संजय भूषण पटियाला हैं तथा प्रोडक्शन पी.आर.ओ. रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, अनिता सहगल, नागेश मिश्रा, जे. नीलम, अभय राय, हेमंत सम्राट आदि हैं।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d