प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “जिला चंपारण” शूटिंग जारी है कोलकाता में. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्या इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है. निर्देशक लाल बाबू पंडित और लेखक मनोज कुशवाहा हैं. संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है.
मणि भट्टाचार्या ने बताया की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है “जिला चंपारण” बहुत ही अच्छी फिल्म है पारिवारिक फिल्म है.
इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी है. फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे. खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म में मणि भट्टाचार्या, मोहिनी घोष, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, करण पांडेय, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में हैं.
(संजय भूषण पटियाला)