मीता प्रोडक्शंस कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘गंगा की बेटी-एक जलपरी’’ की 25 दिवसीय स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग इन दिनों हजारीबाग (झारखण्ड) के खूबसूरत लोकेशनो पर चल रही है, जो अब पूर्णता के निकट है.
इस फिल्म के निर्माता डॉ. अमित कुमार एवं लेखक-निर्देशक कुमार विकल हैं. सह-निर्माता सज्जन कुमार, संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार प्यारेलाल यादव ‘कवि’, संतोषपुरी एवं भीम सिंह हैं. कोरियोग्राफर प्रसून यादव, एक्शन प्रदीप खड़का, संकलन नकुल प्रसाद एवं छायाकार राजेश कन्नौजिया हैं.
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं राकेश मिश्रा, गुंजन पंत, सचित कुमार, शिवांगी शाही, अशोक अखौरी, निशा सिंह, श्वेता वर्मा, नरेन्द्र कपशिमे, सुभाष कुमार, मनोज सिन्हा, आनन्द मोहन, सज्जन कुमार, के.के. गोस्वामी, बृजेश त्रिपाठी, बेबी तान्या एवं मास्टर दिपांशु.
उल्लेखनीय है कि ‘गंगा की बेटी-एक जलपरी’ एक अनोखी प्रेम कहानी वाली फिल्म है, जिसमें इंसानी रिश्तों के साथ कुछ दूसरे लोक की भी घटनाएं सम्मिलित की जा रही हैं. जलपरी की किवदंतियों को भी इस फिल्म में रोचक तरीके से फिल्माया जाएगा. निर्देशक कुमार विकल के अनुसार भोजपुरी में यह पहली अंडर वॉटर फिल्म होगी.
(समरजीत)