मीता प्रोडक्शंस कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘गंगा की बेटी-एक जलपरी’’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त कृष्णा रिकार्डिंग स्टूडियो, गोरेगांव (प.), मुंबई में हुआ. प्यारेलाल कवि के लिखे गीत को अमन श्लोक के संगीत निर्देशन में राकेश मिश्रा ने गाया. इस फिल्म के निर्माता डॉ. अमित कुमार तथा लेखक-निर्देशक कुमार विकल है. इस फिल्म के सह-निर्माता सज्जन कुमार हैं. फिल्म मंे कुल आठ गीत हैं, जिसे प्यारेलाल यादव, संतोष पुरी व भीम सिंह ने लिखा है और संगीतकार अमन श्लोक हैं.
‘‘गंगा की बेटी-एक जलपरी’’ एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें इंसानी रिश्तों के साथ कुछ दूसरे लोक की भी घटनाएं सम्मिलित की जा रही है. जलपरी की किंवदंतियों को भी इस फिल्म में रोचक तरीके से फिल्माया जाएगा. इसमें रोमांचित कर देने वाली उस जलपरी को मूर्तरूप देंगी शिवांगी शाही.
राकेश मिश्रा व गुंजन पंत इस फिल्म की मुख्य जोड़ी हैं. अन्य प्रमुख कलाकार हैं – सचित कुमार, ईशा सरकार, अनामिका सिंह, श्रवण कुमार, जिद्दी, शकीला मजीद, आनन्द मोहन, सज्जन कुमार, मुकुल तोमर, के.के. गोस्वामी और बृजेश त्रिपाठी.
इस फिल्म की पूरी शूटिंग हजारीबाग (झारखण्ड) के खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी. निर्माता डॉक्टर अमित कुमार कहते हैं, वह भोजपुरी फिल्मों की धारा बदलना चाहते हैं, पुरानी लीक पर चलना उनको पसंद नहीं. निर्देशक कुमार विकल के अनुसार, भोजपुरी में यह पहली अंडर वाटर फिल्म होगी. इस अवसर पर फायनेंसर और इरोज के मालिक संजय लुल्ला, वरिष्ठ कलाकार पुष्पा वर्मा और उदय श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त निर्देशक संजय कुमार सिन्हा, अभिनेता राजन कुमार व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
(समरजीत)