विधायक जी और तीन बुड़बक जैसी चर्चित भोजपुरी फिल्मों के निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह ने इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल और राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के साथ भोजपुरी में बनने जा रही अपनी अगली तीन फिल्मों गदर, दिलवाले और ये दिल आशिकाना का पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल के भव्य कार्यालय में भोजपुरी इंडस्ट्रीज के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में शानदार मुर्हूत किया.
इस अवसर पर इंद्रा फिल्म्स के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. तीनो फिल्मों का निर्माण इंद्रा फिल्म्स राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के सहयोग से कर रही है.
गदर के निर्माता हैं भुपेन्द्र विजय सिंह और संतोष सिंह . इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है. निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद जिन्होने इसकी कहानी भी लिखी है. इसकी पटकथा पंडित आर एस मिश्रा ने तैयार किया है जबकि संवाद तैयार किया है वीरू ठाकुर ने. संगीत राजेश झा का है. इस फिल्म के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव , राजेश झा और विनोद व्यास ने. डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी हैं श्यामल चक्रवर्ती. इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह, ड्रीमगर्ल शुभी शर्मा, मोनालिसा , प्रिया शर्मा , राजू सिंह माही, लोटा तिवारी , सोनिया मिश्रा और रोहन सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है.
ये दिल आशिकाना का निर्माण भूपेन्द्र विजय सिंह कर रहे हैं. निर्देशित कर रहे हैं सुजीत कुमार सिंह. कथा पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर का है. संगीत राजेश रजनीश का है. गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, राजेश झा और मनोज मतलबी. इस फिल्म में रिशभ कश्यप बबलू, ड्रीमगर्ल शुभी शर्मा, प्रिया शर्मा, माही खान, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, प्रिती ध्यानी, सोनिया मिश्रा और रोहन सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है.
दिलवाले का निर्माण भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलू गुप्ता कर रहे हैं जबकि निर्देशन भी खुद दबंग निर्देशक के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह कर रहे हैं. कथा, पटकथा और संवाद तैयार किया है वीरू ठाकुर ने. जबकि संगीत ओम झा का है. गीतकार हैं प्यारेलाल यादव. इस फिल्म में विक्रांत सिंह,ड्रीमगर्ल शुभी शर्मा, ऋषभ कश्यप गोलू, मोनालिसा, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी , सोनिया मिश्रा और रोहन सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है.
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये इंद्रा फिल्म्स के संजय सिंह राजपूत ने कहा कि उनकी इन फिल्मो का इन्हीं नाम वाली हिन्दी फिल्मों से कोई लेना देना नहीं है. कहानी बिल्कुल अलग अलग हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीनो फिल्में साफ सुथरी होंगी और इन्हं पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.
(शशिकांत सिंह)