gunjan_pant_award
भोजपुरी फिल्मों की सबकी चहेती अभिनेत्री गुंजन पंत ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाया है. हाल ही में गुंजन पंत ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद से जुड़ी तीन अहम बातों का खुलासा किया है. ये वो बातें हैं जो गुंजन को दिनोंदिन सफलता दिला रही हैं.
आप नहीं समझे तो हम समझाते हैं. गुंजन की लाइफ की वो तीन इम्पॉर्टेंट बातें हैं- लाइट, कैमरा और एक्शन. जी हां, हर फिल्म के शूट से पहले कुछ ऐसा ही कहा जाता है. निर्देशक के इन शब्दों के बाद कलाकार एक्टिंग शुरू कर देते हैं. गुंजन की माने तो उनकी लाइफ में इन तीनों का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. गुंंजन पंत की लगातार भोजपुरी सिनेमा में किये जा रहे उनकी मेहनत को देखते हुये तथा भोजपुरी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हे डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हे मुंबई के गोरेगांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पूर्वांचल एकतामंच की तरफ से दिया गया. इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा और राजनिती से जुड़े तमाम लोग उपस्थित थे और जैसे ही गूंजन पंत को अवार्ड देने के लिये स्टेज पर बुलाया गया . गुंजन पंत के लिये सभी लोगो ने खड़े होकर तालियां बजाया. इस अवसर पर गुंजन पंत ने उन सभी लोगो का धन्यवाद दिया जिनकी वजह से वह यहां तक पहुंची और उन्होने कहा कि मेरी जिम्मेदारी भोजपुरी दर्शकों के लिये और बढ़ जायेगी. गूुंजन पंत को इस अवार्ड को इस अवार्ड के पाने के बाद लगातार बधाई मिल रही है.


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d