gunjan _pant_as_munni_bai
भोजपुरी की सुपर हीट फिल्मों में सुमार होती है मु्न्नी बाई नौटंकीवाली. जिसका निर्माण निर्माता जितेश दुबे ने किया था और निर्देशन किया था बाली ने. इस फिल्म में मुन्नी बाई बनी थीं अभिनेत्री रानी चटर्जी. और लोगो को यह फिल्म इतनी पसंद आयी थी कि लोग आज भी रानी से फरमाईश कर बैठते हैं कि आप मुन्नी बाई नौटंकीवाली गाने पर डांस किजिये. अब मुन्नी बाई नौटंकीवाली का दुसरा हिस्सा बनने जा रहा है जिसमें मुन्नी बाई की भू्मिका में लाटरी लगी है लोगो की चहेती चुलबुली अभिनेत्री गुंजनपंत की. जी हां एक बार फिर से मुन्नी बाई नौटंकीवाली का पार्ट टू बन रहा है जिसमें मुन्नी बाई की भूमिका निभायेंगी गूंजनपंत. गुंजन पंत के नायक होंगे इस फिल्म में अंबरिश सिंह. इस फिल्म के साथ एक और रिकार्ड बनने जा रहा है इस फिल्म को निर्देशित करेंगे जाने माने निर्माता जितेश दुबे. जी हां जितेश दुबे मुन्नी बाई नौटंकीवाली में निर्माता थे वहीं इस मुन्नी बाई नौटंकीवाली २ को खुद जितेश दुबे निर्देशित करेंगे. आपको बतादें कि मुन्नी बाई नौटंकावाली २ में मुन्नी बाई की भू्मिका निभाने के लिये कई हिरोईनो की चाहत थी. तरह तरह के जैक भी लगे मगर आखिर कार यह ड्रीम रोड आफर आया तो गुंजन पंत के हिस्से में. गुंजन पंत कहती है वाकई मेरे लिये यह एक सपना जैसा है. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है. और गुंजन पंत को हरतरफ से बधाई भी मिल रही है. आपको बतादें कि भोजपुरी सुपर स्टार रविकिशन के साथ मारदेब गोली केहू ना बोली जैसी कामयाब फिल्म देने वाली गुंजन पंत की कई फिल्में कामयाह हुयी हैं. इन दिनों वह भोजपुरी मेगास्टार मनोज तितवारी के साथ फिल्म यादव पान भंडार में भी मनोज तिवारी की नायिका बनकर नजर आने वाली हैं. गुंंजन पंत की लगातार भोजपुरी सिनेमा में किये जा रहे उनकी मेहनत को देखते हुये तथा भोजपुरी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हे डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान एक भव्य कार्यक्रम में पूर्वांचल एकतामंच की तरफ से दिया गया.


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d