करोड़ों दिलों की धड़कन लूलिया गर्ल निधि झा अब दर्शकों के बीच गैंगस्टर दुल्हनिया के रूप में अवतरित होने वाली हैं और उनका साथ दे रहे हैं चॉकलेटी हीरो गौरव झा. जी हाँ, गौरव झा और निधि झा के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनिया का टीजर मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने रिलीज किया है. इस टीजर में निधि झा का धमाकेदार एक्शन दिख रहा है, साथ ही गौरव झा की भी जबरदस्त एंट्री देखने को मिल रही है. जिससे साफ पता चलता है कि यह फिल्म कुछ अलग कहानी के साथ दर्शकों भरपूर मनोरंजन करने वाली है.
इस फिल्म में निधि केंद्रीय भूमिका में हैं और उनके नायक हैं गौरव झा. इस फिल्म में पहली बार निधि झा जबरदस्त एक्शन करती नजर आयेंगी. जी आर 8 फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता कुमार विवेक हैं तथा निर्देशक सौरभ सुमन हैं.
फिल्म के मुख्य कलाकार निधि झा और गौरव झा के साथ ग्लोरी मोहंता, संजय पांडेय, कन्हैया लाल, कौशिक मिश्रा, आर जे राज आदि हैं. फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, संतोष पुरी, अशोक सिन्हा, शेखर मधुकर के लिखे गीतों को संगीत दिया है संगीतकार अमन श्लोक ने. छायांकन साहिल जे अंसारी, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है.
टीजर देखने के लिए यह लिंक ओपन करें – https://youtu.be/ajVB0XZqvKk
(रामचन्द्र यादव)