कोरोना होने के बावजूद बिना किसी को सावधान किए अभिनेत्री गौहर खान शूटिंग में शामिल हुई थी. इससे नाराज फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एप्लायज (एफडब्लूआईसीई) ने गौहर खान पर दो महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इससे असहज हुए निर्माताओं का कहना था कि गौहर से किया जा रहा अहयोग वापस लिया जाय वरना दुसरे कलाकारों के साथ शूटिंग के लिए मिली तारीखें बेकार हो जाएगीं.
सोचविचार के बाद एफडब्लूआईसीई ने गौहर को दुबारा ऐसी गलती ना करने की चेतावनी देते हुए उनके साथ काम करने पर लगा हुआ प्रतिबंध पहली अप्रैल से वापस ले लिया है. इस निर्णय पर एफडब्लूआईसीई के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, चीफ एडवाईजर शरद शेलार, अशोक पंडित तथा ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू भाई) सहमति जताई है.
जानने याग्य है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुम्बई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद फेडरेशन ने उनपर प्रतिबंध लगाया था. एफडब्लूआईसीई 32 यूनियनों की मदर बॉडी है जिसके पांच लाख से ज्यादा सदस्य हैं.
(- शशिकांत सिंह)