साल 2016 की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म ग़दर के खलनायक राजू सिंह माही ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब ग़दर का सिक्युल ग़दर 2 की घोषणा हो चुकी है और इसमें भी मुख्य खलनायक होंगे राजू सिंह माही. माही इस फिल्म में सुलतान नाम के किरदार में हैं. निर्देशक रमाकांत प्रसाद और निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि सुलतान आम भोजपुरी फिल्म के खलनायको से काफी अलग होगा इसिलिये राजू सिंह माही को विशेष रूप से ट्रेंड किया जा रहा है और उनका ट्रेनर भी कोई आम फाइट मास्टर नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों को ट्रेंड करने वाले रणधीर काश्यप हैं. रणधीर ने रेम्बो राजकुमार के लिए शाहिद कपूर को ख़ास ट्रेनिंग दी थी . ग़दर 2 के सुलतान राजू सिंह माही ने बताया कि ग़दर 2 की योजना के साथ ही निर्माता निर्देशक ने उन्हें उनका किरदार बता दिया था और उस किरदार की ट्रेनिंग उन्होंने अपनी पिछली फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के समय ही शुरू कर दी थी. बहरहाल राजू सिंह माही की ट्रेनिंग परदे पर क्या धमाल करती है यह तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल उनके इस कठोर ट्रेनिंग की गूंज सोशल मीडिया पर काफी हो रही है .ग़दर 2 में भी ग़दर मचाने का दायित्य निर्माता निर्देशक ने पवन सिंह को ही सौपा है जबकी उनका साथ दे रही है अक्षरा सिंह.


(उदय भगत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: