अभय सिन्हा प्रस्तुत सौरभ फिल्मस् के बैनर तले बनी चर्चित निदेशक अजय श्रीवास्तव की नई फिल्म ‘‘घरवाली बाहरवाली’’ का प्रदर्शन शीघ्र ही बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में किया जाएगा। फिल्म में नवोदित नमित तिवारी के साथ भोजपुरी जगत की दो बड़ी नायिका रानी चटर्जी व मोनालिसा नजर आएगी। फिल्म के गाने व टेªलर दर्शकों को खूब पसदं आ रहे हैं। फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ प्रिया पाण्डेय, सी०पी० भट्टा की अन्य प्रमुख भूमिका हैं। फिल्म का निर्माण चन्द्रभूषण गुप्ता व कमलेश चौहान ने किया है। फिल्म का निदेशन अजय श्रीवास्तव ने किया है।
(प्रशांत-निशांत)