नेहा श्री एंटरटेनमेंट की प्रथम भोजपुरी फिल्म ’चना जोर गरम’ की पहली होली मिलन समारोह मीडिया के बीच धूमधाम से मनाई गई. यह अनोखी होली एक यादगार पल में तब्दील हो गई है. चना जोर गरम की शूटिंग गुजरात के संजान में एक शेड्यूल में पूरी की गई है. इस फिल्म की निर्माण कर रही है अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी ’नेहा श्री’. सिनेप्रेमियों को संगीतमय फिल्म देने वाले फिल्म मेकर रितेश ठाकुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. लेखक इन्द्रजीत, संगीतकार रितेश ठाकुर, गीतकार अरुण बिहारी, फणीन्द्र राव, विभाकर पाण्डेय, शोभ दयाल यादव हैं. छायांकन विनोद शर्मा, यश भारद्वाज, नृत्य पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, अन्थोनी का है. मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहा श्री, पूनम दूबे, कृष्ण कुमार, कौशल शर्मा, आर के गोस्वामी आदि हैं.
उल्लेखनीय है कि यह भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम एक महिला प्रधान फिल्म है, जो पूरी तरह से मनोरंजनपूर्ण फिल्म है. सिनेमाहाल में दर्शक सारा टेंशन भूलकर एक अनोखी प्रेम कहानी देखने में मग्न हो जायेंगे. जो भी दर्शक दीर्घा यह फिल्म देखेगा वे बार बार देखना चाहेंगे क्योंकि यह फिल्म हर किसी को बार बार देखने व सोचने पर विवश कर देगी. इस फिल्म के गीत संगीत की बात करें तो रितेश ठाकुर की हर फिल्मों से कहीं ज्यादा मधुर व कर्णप्रिय संगीत है.
(रामचन्द्र यादव)