गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्टार गायक प्रमोद प्रेमी यादव ने बतौर नायक भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम से यूथस्टार बन गये हैं. उनके फैंस की लालसा थी कि प्रमोद कब सिनेमा के रुपहले परदे पर अवतरित होंगे, यह चाहत उन्होंने पूरी की राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली नेहाश्री की होम प्रोडक्शन नेहाश्री इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी मसालेदार फिल्म चना जोर गरम से. जिसकी गर्मी अभी भी बिहार, झारखण्ड, मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में देखने को मिल रही है. अभिनेत्री से निर्मात्री नेहाश्री और निर्माता से निर्देशक व संगीतकार बने रितेश ठाकुर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है. नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी इस फिल्म के लेखक इंद्रजीत हैं. फिल्म के मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव के साथ नेहाश्री, आदित्य ओझा, पूनम दूबे, कृष्ण कुमार, आर के गोस्वामी, कौशल शर्मा आदि हैं. उल्लेखनीय है प्रमोद प्रेमी यादव ने 50 से ज्यादा अलबमों के जरिये संगीतप्रेमियों में धूम मचा रखा है. प्रमोद प्रेमी के अलबमों में आपको होलीगीत, देवघर महिला, माता रानी के भजन, भोले के गीत के साथ साथ सदाबहार और मस्ती भरे गीत संगीत भी मिलेंगे. फिल्म की अपार सफलता से प्रमोद प्रेमी यादव बहुत खुश हैं और फिल्म सुपरहिट कराने के लिए वे बार बार दर्शकों को धन्यवाद देते हैं. वे कहते हैं कि मैं नेहा श्री और रितेश ठाकुर का बहुत आभारी हूँ. उन्होंने मुझ पर भरोसा करके बतौर हीरो चना जोर गरम में मुझे लांच किये, इसके लिए उनका मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ. आगे भी उनकी कई फिल्मों में अपने सभी दर्शकों का मनोरंजन करने आता रहूंगा.
(रामचन्द्र यादव)