जाने माने फिल्म फाईनेंसर आशु निहलानी और राज लालचंदानी तथा निर्माता निर्देशक जगदीश शर्मा की टीम ने भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ लागी नाही छुटे रामा जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया था.
अब यह यह टीम एक बार फिर भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरी है. इस टीम की नयी फिल्म ज्वाला का भव्य मुर्हूत पिछले दिनों मुंबई के लोखंडवाला काम्पलेक्स के सदा पंचम स्टुडियो में धूमधाम से किया गया. इस भोजपुरी फिल्म ज्वाला में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, आशुतोष खरे संजय वर्मा और अवधेश मिश्रा की मुख्य भूमिका है.
फिल्म की कहानी सुरेन्द्र मिश्रा ने लिखी है जबकि संगीतकार हैं घुंघरू. एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा. क्राउन फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म ज्वाला के बारे में पत्रकारों से बात करते हुये जगदीश शर्मा ने बताया कि ज्वाला उनकी दुसरी फिल्मों से काफी अलग होगी. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होगी.
इस अवसर पर जगदीश शर्मा को बधाई देने हिन्दी तथा भोजपुरी सिनेमा जगत के कई लोग मौजूद थे.
(शशिकांत सिंह)