रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर राजा जनक की नगरी जनकपुर के तिरहुतिया गाछी में भोजपुरिया सितारों की महफिल सजेंगी.
एसआर प्रोडक्शन की प्रस्तुति में जीविका ग्रुप व यूनाईटेड मीडिया इवेंट्स के सहयोग से होने वाले ‘जनकपुर होली हंगामा मैथिली-भोजपुरी म्यूजिक व कल्चर फेस्टिवल’ में भोजपुरी सिनेजगत के सितारे अपनी चमक-दमक से महफिल को रौशन करेंगे. इस फेस्टिवल में जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दूबे, डांसिंग क्वीन सीमा सिंह, शुभी शर्मा, प्रवेश लाल यादव निरहुआ अपने परफार्मेंस से सभी दर्शकों व श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.
इनके साथ ही इस कार्यक्रम में संगीतकार संतोष राज व मशहूर गायिका सेलिना कुँवर सहित एक से बढ़कर एक मैथिली कलाकारों भी जलवा रहेगा. आपको बता दें कि संतोष राज ने कई भोजपुरी फिल्मों में अपने मधुर संगीत से भोजपुरी श्रोताओं का मनोरंजन कर चुके हैं. हॉलीवुड, बॉलीवुड, कॉलीवुड, पॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में संतोष राज म्यूजिक दे चुके हैं. वे एस आर प्रोडक्शन के बैनर तले देश विदेश में बड़े लेबल का शो कर चुके हैं. दोहा-क़तर, मलेशिया, दुबई, यूरोप, यूएसए आदि देशों में समय समय पर वे संस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन में सक्रीय रहते हैं. जिससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलता रहे.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d