सफल भोजपुरी फिल्म ’ये मोहब्बतें’ के निर्माता अरुण तिवारी अब अपनी आगामी दूसरी भोजपुरी फिल्म ’जमाई राजा’ का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिये हैं. उम्दा फिल्म निर्माण की कड़ी में एक और शानदार सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म के निर्माण की घोषणा की गई है. दर्शकों के भरपूर मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी रूप रेखा की पहली झलक सिनेप्रेमियों के बीच प्रस्तुत किया गया है. केन्द्रीय भूमिका में यूथ स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू हैं.
श्री गणेश प्रडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जमाई राजा के प्रस्तुत कर्ता धर्म राज शुक्ला हैं. निर्माता अरुण तिवारी व आशुतोष शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह हैं. को प्रोड्यूसर व कास्टिंग डायरेक्टर मिनाक्षी सक्सेना हैं. लेखक राजेश पाण्डेय, सह निर्देशक कान्त करिश्मा, प्रबंधक सुनील धारिया हैं तथा गीत-संगीत छोटे बाबा, छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ शहाबुद्दीन,नृत्य संजय कोर्बे का है.
मुख्य कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, अनीता सहगल, सुनील धारिया, ललित भंडारी, जीतू शुक्ला, मिनाक्षी सक्सेना, सूरज एस, रेहान खान, रेखा दूबे, अंजली भेंवाल, अरुण तिवारी, शौर्य सक्सेना, हसीन खान, निरंजन चौबे हैं. अन्य कलाकारों का चयन जारी है.
(रामचन्द्र यादव)