jaisingh-in-white
कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो गिनी चुनी ही फिल्में करते हैं लेकिन जब करते हैं तो कमाल – धमाल ही करते हैं और उन्हीं फिल्मों की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करने लगते हैं। ऐसे होनहार कलाकार के लिये ये मायने नहीं रखता कि उनका किरदार छोटा है या बड़ा। जिस किरदार को ये निभाते हैं उसमें जान फूँक देते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि वह किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में छा जाता है। ऐसे ही कलाकारों में से एक नाम आता है भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से सटे अंबेडकर नगर की धार्मिक नगरी श्रवण क्षेत्र के महरुवा निवासी जय सिंह का। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह तथा सलमान खान व सनी देओल को अपना आदर्श मानने वाले जय सिंह अपने किरदार में खुद को इस कदर पिरो लेते हैं कि दर्शक उनके अभिनय को भूला नहीं पाते। सिनेमाघर से निकलने के बाद भी उनकी जुबां पर यह शब्द होता है कि ‘गजब । जय सिंह का भोजपुरी सिनेमा में पर्दापण पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘रंगबाज दरोगा’ से हुई। इस फिल्म में जय सिंह यंग्रीयंग मैन पवन सिंह के दोस्त की भूमिका में नजर आये। जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इसके बाद प्रधान जी, पवन पुरवईया, गईल भईंसिया पानी में, ओढ़निया कमाल करे, दिल ले गईल ओढ़निया वाली, रंगबाज राजा, रंग द प्यार के रंग में, कुरूक्षेत्र, कर्तव्य, पायल, मोरा बलमा छैल छबीला, होत बा जवानी जियान ए राजा जी, जैसी हिट फिल्मों से भोजपुरिया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं। जय सिंह कहते हैं कि उनका ड्रीम है कि वे ‘किन्नर’ के किरदार में एक बार भोजपुरी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करें। हाल में प्रदर्शित हुई प्रियांशी मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ में इनकी अभिनय की भूरि-भूरि प्रशंसा दर्शकों द्वारा की जा रही है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में पवन सिंह के साथ जय सिंह भी हैं। इनकी आगामी भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ है। जिसमें ये भी पवन सिंह के साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में जय सिंह का किरदार भूपेंद्र ठाकुर बेहद ही प्रभावशाली है। 30 से अधिक फिल्मे कर चुके जय सिंह अपने रील लाइफ और रीयल लाइफ से एकदम भिन्न है।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d