कोयल फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘जान हमार’’ को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया है। निर्माता निर्देशक काशीनाथ जायसवाल की इस रोमांटिक फिल्म के लेखक मृत्युंजय श्रीवास्तव, संगीतकार राजा भट्टाचार्य, गीतकार मृत्युंजय श्रीवास्तव, कैमरामैन शाहनवाज खान ‘पप्पू’ हैं। एक्शन बब्बन, नृत्य कैलाश शर्मा तथा क्रियेटिव डायरेक्टर पारस एन. सिंह हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-प्रेम सिंह (नवोदित), कल्पना शाह, शाहबाज खान, अली खान, पूनम वर्मा, वन्दना सिंह और आईटम क्वीन सीमा सिंह। निर्देशक काशीनाथ जायसवाल के अनुसार यह फिल्म त्याग, तपस्या, समर्पण, बिछोह की एक अनोखी दास्तान है।
इस फिल्म का नायक कृष्णा (प्रेम सिंह) एक सरल स्वभाव का युवक है जो छल कपट से दूर, ऊंच-नीच, अमीरी, गरीबी से अनभिज्ञ है। उसे राधा (कल्पना शाह) नाम की एक खूबसूरत लड़की प्यार करने लगती है, पर यहां दिक्कत यह हो जाती है कि वह लड़की एक दबंग की बेटी होती है। अब यह सीधा साधा लड़का उसे कैसे पाता है या फिर उसका क्या होता है, यही है इस फिल्म का खूबसूरत क्लाईमेक्स। यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी।


(समरजीत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d