भोजपुरी सिने जगत में एक ओर जहां एक से बढ़कर एक अच्छी फिल्में बन रही हैं, वहीं कई नये चेहरे अथवा नामचीन हस्तियां पदार्पण भी कर रही हैं। जी हां, भोजपुरी फिल्मों के विषयवस्तु में बेहतरीन परिवर्तन लिये एक नई फिल्म जुनून का आगाज हुआ है, जिसमें कई खूबियां हैं। इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिने जगत में गायक से नायक बनने की परंपरा को बढ़ाते हुए स्टार गायक विश्वजीत विशु बतौर हीरो लांच हो रहे हैं। उनकी नायिका हैं लूलिया गर्ल निधि झा। सबसे बड़ी बात यह है कि साउथ के जाने माने अभिनेता प्रकाश राज इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार पदार्पण कर रहे हैं। गत दिनों फिल्म मेकर पिन्टू सिंह के देखरेख में मुंबई के समीप मीरा रोड में भव्य पैमाने पर विशाल हॉल में पूजा अर्चना करके फिल्म जुनून का शुभ मुहूर्त किया गया और साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया। पोस्टर का अनावरण सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के शुभ हाथों किया गया, उनका साथ दिये खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा ने। एक अलग अंदाज किये गये इस मुहूर्त में फिल्म जगत के नामी गिरामी हस्तियों के अलावा उद्योग जगत के भी बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। चंदन बाबू इंटरटेनमेंट व माँ मंशा इंटरप्राइजेज प्रस्तुत फिल्म के निर्माता सौरभ सिंह (राजन) एवं सीबी इंटरटेनमेंट एन्ड टीम हैं। फिल्म का कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक चंदन सिंह संभाल रहे हैं। सहनिर्माता गुलाब दास ‘एडवोकेट’, रोहित सिंह, भूरेलाल पटेल हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। संगीतकार अविनाश झा ‘घुंघरू’ हैं। छायांकन रंजीत सिंह तथा परिकल्पना संजय राज का है। फिल्म से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां अति शीघ्र ही दी जायेगी।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: