बनवासी फिल्म इंटरटेनमेन्ट एण्ड म्यूजिक कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘दारू’’ को सेंसर बोर्ड ने ‘‘ए’’ प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया. बिहार में जारी शराबबंदी को मुख्य बिन्दु बनाकर बनायी गयी इस फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक-नायक संतोष कुमार हैं. इनके साथ अन्य कलाकार हैं – बबली, जीतेन्द्र यादव, नागेन्द्र यादव, अजीत, मोनिका, मिथिलेश इत्यादि.
यह दो जिगरी दोस्तों की दास्तान है, जो दारू पी-पी कर अपनी घर गृहस्थी बर्बाद कर बैठते हैं. शराब आदमी को क्या-क्या दिन दिखाती है, इसका बेबाक चित्रण है ‘दारू’ में. यह एक संदेशपरक सामाजिक फिल्म है, जो युवाओं में, विशेषकर नशेड़ियों और दारूबाजों के बीच अपना प्रभाव ज़रूर छोड़ेगी. ‘दारू’ में गीत-संगीत भी अच्छे हैं. विजेन्द्र जख़्मी के गीतों के लिए संजीत तन्हा व पप्पू बाबा ने मधुर संगीत दिया है. नृत्य निर्देशक प्रीतम अधिकारी, सम्पादन सन्नी सिन्हा तथा छायांकन संतोष सावन का है.
फिल्म की पूरी शूटिंग रोहतास (बिहार) की तराई व अन्य आसपास के लोकेशनों पर की गयी है. यह फिल्म शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होगी.


(समरजीत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d