एक तरफ असहिष्णुता के मुद्दे पर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले का हर जगह विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ अब भोजपुरी में भी दिलवाले बनने जारही है.
इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल और राजपूत फिल्म फैक्ट्री द्वारा भोजपुरी में बनाई जाने वाली दिलवाले फिल्म का मुर्हूत पिछले दिनो मुंबई के गोरेगांव में किया गया. इस के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह और बबलू गुप्ता हैं तथा निर्देशन भी दबंग निर्देशक के रुप में जाने जाने वाले भुपेन्द्र विजय सिंह ही करेंगे.
भोजपुरी फिल्म ‘दिलवाले’ में विक्रांत सिंह, ड्रीमगर्ल शुभी शर्मा, रिशभ कश्यप गोलू, मोनालिसा, राजू सिंह माही, सोनिया मिश्रा, लोटा तिवारी और रोहन सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका होगी. कथा पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर का होगा, संगीत ओम झा, गीत प्यारे लाल यादव के, कैमरामैनी श्यामल चक्रवर्ती का, संपादन दीपक जॉल का और कला निर्देशन राजेश पांडे का होगा. नृत्य निर्देशन करेंगे राम देवन और प्रसुन यादव जबकि मारधाड़ निर्देशक चंद्रा पंत होंगे. कार्यकारी निर्माता होंगे रवि सिंह राजपूत.
भुपेन्द्र विजय सिंह ने बताया है कि इस फिल्म का शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले से कोई लेना देना नहीं है और यह बिल्कुल अलग फिल्म होगी.
भुपेन्द्र विजय सिंह की बनाई फिल्मों में विधायक जी और तीन बुडबक थी जिनमें विधायक जी को सुपरडुपर हीट फिल्म माना गया है. तीन बुडबक अभी रिलीज होनी बाकी है.
(शशिकांत सिंह)