पिछले दिनों जाने माने फिल्म लेखक-निर्माता दिलीप यादव ने तीन नई भोजपुरी फिल्मों की घोषणा की। कन्हैया आर्ट इन्टरनेशल फिल्मों के बैनर तले बनने वाली इन फिल्मों के नाम हैं क्रमशः ‘छोटकी ठकुराइन’, ‘बिहारवाला बांका बलमुआ हमार’ तथा ‘मोर सिपाही हो देसवा के रहिखा सम्हार’। उल्लेखनीय है कि दिलीप यादव ने इन फिल्मों की घोषणा अंधेरी (मुंबई) स्थित डी.आई.डी. हॉल में बड़े ही भव्य समारोह में की। इस अवसर पर गीतकार अभिलाष, लेखक जितेन्द्र सुमन, निर्देशक संजय कुमार सिन्हा, निर्देशक चन्द्रभूषण मणि, कैमरामैन अशोक चक्रवर्ती, संगीतकार विद्यंुत गोस्वामी, फिल्म वितरक राजेश कुमार, कैमरामैन शानू सिन्हा, अभिनेत्री पुष्पा शुक्ला, संगीतकार एस.कुमार, निर्मात्री रेणु सिन्हा, अभिनेता दीपक सिन्हा, अभिनेता अजितेश कृत्न, अभिनेता महेश राजा, संगीतकार अमन श्लोक, चंद्र प्रकाश तिवारी, सूरज सिंह, प्रचारक समरजीत, पब्लिसिटी डिजाइनर अजय साव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर दिलीप यादव ने ‘छोटकी ठकुराइन’ की कहानी पर रोशनी डालते हुए बताया कि यह कहानी महिला सशक्तीकरण तथा बेटियों को समाज में मान-सम्मान व न्याय दिलाने पर आधारित है। फिल्म ‘बिहार वाला बांका बलमुआ हमार’ बिहार के पांच नौजवानों पर आधारित है, जो अपनी मेहनत और ईमानदारी तथा संस्कार के बल पर समाज व देश में एक नया मुकाम हासिल करते हैं। तीसरी फिल्म ‘मोर सिपाही हो देसवा के रहिखा सम्हार’ कारगिल में शहीद हुए वीरचक्र प्राप्त शहीद गणेश यादव एवं उनके 16 साथियों की शहादत की गाथा है, जिसमें उन्होंने अपने वतन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूतियां दी थीं।


(समरजीत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: