भोजपुरी सिनेमा के नवोदित अभिनेता सोमलाल यादव की प्रथम भोजपुरी फिल्म ’दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’ का भव्य प्रदर्शन बिहार, झारखण्ड और नेपाल में 5 मई से किया जा रहा हैं. इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को एक नया चॉकलेटी सितारा मिल रहा है. भोजपुरी सिनेमा में उम्दा फिल्म निर्माण की कड़ी में सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म ’दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’ का बहुत ही खूबसूरती के साथ निर्माण किया गया है.
जी-9 इंटनेटमेंट कृत व नागेश मिश्रा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता कमलेश यादव व राजनारायण यादव हैं तथा सह निर्माता अनिल नाथानी ’गुड्डू’, संजय निषाद हैं. फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श हैं. इस फिल्म से नवोदित नायक सोम यादव सिने जगत में पदार्पण कर रहे हैं. उनकी नायिका मिस जम्मू अनारा गुप्ता हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के लिए एक सरप्राईज पैक होगा.
फिल्म की मुख्य भूमिका में नवोदित सोमलाल यादव और अनारा गुप्ता के साथ अवधेश मिश्रा, बताशा चाचा मनोज टाईगर, गोपाल राय, अयाज खान, रणधीर सिंह, रितु पाण्डेय, सिकन्दर खान, शिवम इत्यादि हैं.
फिल्म के संगीतकार विनय बिहारी, आबिद जमाल हैं तथा गीतकार विनय बिहारी, संतोष पुरी व जितेन्द्र यादव हैं. कथा पटकथा संवाद रमेश मिश्रा, नृत्य दिलीप मिस्त्री, छायांकन अरूण हाजरा, मारधाड़ शकील शेख का है.
(रामचन्द्र यादव)