भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की ‘गुलामी’ बिहार में धमाल मचाने के बाद दीपावली के शुभ अवसर पर मुंबई, दिल्ली-यूपी में प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, मधु शर्मा, शुभी शर्मा, सारा शर्मा व टीनू वर्मा की प्रमुख भूमिका है. फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा, पिक्टोग्राफ स्टूडियो व समीर आफताब ने किया है वहीं निर्देशन टीनू वर्मा का है. फिल्म में निरहुआ का डबल रोल है. फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव हैं वहीं संगीत दिया है पंकज तिवारी और गोविन्द ओझा ने. फिल्म को बिहार में काफी बढिया रिस्पोंस मिला है और फिल्म चौथे सप्ताह में भी शानदार व्यवसाय कर रही है. बकौल अभय सिन्हा ‘गुलामी’ मुंबई व गुजरात के सौ से अधिक सिनेमाघरों में प्रदशिर्त की जायेगी.
(प्रशांत निशांत)