उत्तर भारत का मनोरम प्रदेश उत्तराखंड की देवभूमि देहरादून की पावन धरती पर दो दिग्गज सितारों का अनोखा मिलन हुआ है, जो कि अविस्मरणीय पल था. जी हाँ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की हाल ही में देहरादून में औपचारिक मुलाकात हुई है. नेता और अभिनेता का अनोखा मिलन वाकई अनोखा रहा है. जहाँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भाजपा से हैं, वहीं सुपरस्टार पवन सिंह अभिनेता हैं ही साथ ही भाजपा के जुझारू भी सदस्य हैं. उन दो विभूतियों का मिलना समाज के लिए शुभ संकेत है. इस मुलाकात में भोजपुरी सिनेमा को लेकर, उत्तराखंड में बसे भोजपुरी समाज की उपलब्धि के बारे में एवं और भी कई विषयों पर शालीनता पूर्वक चर्चा हुई. इस दौरान हालिया रिलीज फिल्म वांटेड के सुपरहिट होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पवन सिंह को बधाई दी. विदित हो कि सन 2000 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय जिलों को अलग कर के उत्तराखण्ड राज्य बनाया गया था. इस राज्य में अब तक 7 मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिनमें से चार मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से हुये हैं. प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी भी भाजपा से थे और चौथे त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी भाजपा से ही हैं. उल्लेखनीय है कि पवन सिंह हाल ही में भोजपुरी फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया की शूटिंग देहरादून में मनोरम वादियों में पूरी किये हैं. खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है. फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
(रामचन्द्र यादव)