ग्लैमर की दुनियाँ की चकाचौंध से प्रेरित होकर माया नगरी में एक नया खलनायक का पदार्पण हो रहा है। बिहार के जिला बक्सर के गाँव गगौरा के मूल निवासी व दिल्ली में पले बढ़े टिंकू तिवारी उर्फ़ मनोज पंडित का बचपन से स्कूल फिर कॉलेज के फंक्शन में अभिनय करते करते कब फिल्मों की तरफ रुझान हो गया, उन्हें ठीक से याद नहीं परन्तु अब कड़ी संघर्ष और लगन की बदौलत जल्द ही वे रुपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। शीघ्र ही शूटिंग फ्लोर पर जाने वाली भोजपुरी फिल्म लंका में टिंकू नये कलेवर में बतौर सह खलनायक दिखायी देंगे।
उल्लेखनीय है कि कॉर्पोरेट कम्पनी लिबेरको ग्रुप की नई पहल के अंतर्गत लिबेरको फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म ’लंका’ का निर्माण निर्माता योगेश जैसवाल कर रहे हैं। लेखक निर्देशक राजेश कुमार गोरखा हैं। संवाद ए.बी. मोहन का है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर फारूख खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित चन्द्रवंशी हैं। नृत्य अशोक-मयंक, मारधाड़ सतीश का है। इस फिल्म में टिंकू तिवारी के साथ मुख्य भूमिका में अंजना सिंह, गौरव झा, लकी शेख, ग्लोरी मोहन्ता, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, सीपी भट्ट, नेयाज हंटर, नासिर हुसैन तथा राम मिश्रा हैं।
(रामचन्द्र यादव की रिपोर्ट)