करोड़ो दिलों की धड़कन लूलिया गर्ल निधि झा ने अभी हाल ही में गोरखपुर में अपनी अदा के जादू से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया. मौका था सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में भोजपुरी फिल्म “पितामह” के भव्य मुहूर्त का.
इस शुभ अवसर पर स्टेडियम के विशाल मंच से निधि झा ने अपनी अदा व नृत्य कला की ऐसी प्रस्तुति दी कि सभी लोग भाव विभोर हो गये और अतिथियों से भरा हुआ पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया.
इस विशाल मंच पर मेगास्टार रवि किशन ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने चिरपरिचित अंदाज़ से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समर सिंह, मनोज मिहिर, सुनील सागर, वर्षा कश्यप, रोहित रुद्र सहित कई कलाकारों ने भी जमकर समां बांधा.
उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर निर्मित की जा रही पिन्टू सिंह कृत भोजपुरी फिल्म पितामह के निर्माता अजीत प्रताप सिंह (पिन्टू भईया), अभिषेक कुमार पांडेय, योगेश मणि तिवारी हैं. फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर है निर्देशक नंद किशोर महतो के हाथों में. टेलीविजन की दुनियां के अवार्डेड सिनेमाटोग्राफर प्रमेन्द्र पांडेय छायांकन कर रहे हैं.
(रामचन्द्र यादव)