भोजपुरी फिल्मोद्योग की सफलतम फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ ने एक और अनोखा रिकार्ड स्थापित किया है. निरहुआ हिन्दुस्तानी भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गई, जिसे एक साल से भी कम समय में 53 लाख से अधिक बार यु-ट्यूब पर देखा जा चुका है. ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ को 11 मार्च 2015 को निरहुआ म्युजिक वर्ल्ड के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर प्रदर्शीत किया गया था.
निरहुआ इंटरटेन्मेंट प्रा०लि० व राहुल खान प्रोडक्शन प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण प्रवेशलाल यादव व राहुल खान ने किया है व निर्देशक सतीश जैन हैं. फिल्म में निरहुआ व आम्रपाली की प्रमुख भूमिका है. डीजिटल मार्केट के जानकारों के अनुसार ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ सदाबहार फिल्म है व यह फिल्म करोड़ो के आकड़ों तक पहुँचेगी.
(प्रशांत-निशांत)