फिल्म निर्माण की श्रृंखला में आये दिन कई फिल्में निर्मित होती रहती हैं, जिससे दर्शको का मनोरंजन हो. जी हाँ, इसी क्रम में दर्शको के भरपूर मनोरंजन हेतु एक ऐसी धमाकेदार एक्शन भोजपुरी फिल्म ’एक्शन राजा’ प्रदर्शित होने जा रही है, जिसे दर्शको ने इससे पहले कभी देखा न होगा. संजय श्रीवास्तव निर्देशित रोमांटिक लव स्टोरी व जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म को 21 अप्रैल से बिहार और झारखण्ड में जोर शोर से रिलीज किया जा रहा है. अनुष्का फिल्म्स एंटरप्राइज के बैनर तले बनी फिल्म ’एक्शन राजा’ दर्शको का मनोरंजन अपनी कहानी से तो करेगी साथ ही दर्शाये गए एक्शन सीन दर्शको को सिनेमाघरों में सीटिया और तालिया बजाने पर मजबूर कर देगी. एक्शन स्टार यश कुमार और राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी की लाडली नेहा श्री की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब लुभाने वाली है, साथ ही साथ ग्लैमरस क्वीन अर्चना सिंह का जलवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. इस फिल्म का निर्माण कमल किशोर शाहू ने किया है तथा निर्देशन किया है संजय श्रीवास्तव ने, जिन्होंने एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्माण है. संगीतकार छोटे बाबा हैं. इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है. इस फिल्म का आल म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कम्पनी ने लिया है, यह कम्पनी फिल्म के प्रमोशन में अहम भूमिका निभा रही है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में यश कुमार, नेहाश्री, अर्चना सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, राजकपूर शाही, सी.पी.भट्ट, वैभव राय आदि हैं.
(रामचन्द्र यादव)