भोजपुरी लोक संगीत विधा को आत्मसात किये हुए सुमधुर गायन शैली से हर किसी को मन्त्र मुग्ध कर देने वाली लोकप्रिय गायिका निशा पाण्डेय अब रुपहले परदे पर शीघ्र ही नजर आने वाली हैं. जी हाँ, ये उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है. उनके अभिनय व नृत्य कला का जलवा जल्द सिनेमा में देखने को मिलेगा. अब उनके फैन्स उन्हें रुपहले परदे पर भी नाचते गाते व अभिनय करते हुए देख पायेंगे. देश विदेश में मधुर गायिकी से भोजपुरी संगीत का परचम लहरा रही निशा पाण्डेय के के मेलोडी म्यूजिक कंपनी एवं ए-1 पिक्चर्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’खिलाड़ी भईया’ से बतौर अभिनेत्री नई पारी शुरू कर रही हैं. अभी हाल ही में मुम्बई के एक स्टूडियो में धूमधाम से संगीतमय मुहूर्त किया गया. फिल्म की निर्मात्री अंकिता श्रीवास्तव तथा निर्माता कन्हैया कुशवाहा हैं. फिल्म का निर्देशन कन्हैया कुशवाहा ही कर रहे हैं. फिल्म के सह निर्माता राजीव राय हैं तथा कार्यकारी निर्माता साईं राह श्रीवास्तव हैं. फिल्म की कहानी विनोद राय ने लिखा है. फिल्म का कर्णप्रिय संगीत तैयार किया है गीतकार व संगीतकार संतोष पुरी ने. छायांकन दिनेश आर पटेल तथा नृत्य निर्देशन विकास करेंगे.
सवाल के जवाब में निशा पाण्डेय कहती हैं कि ’अक्सर मेरे फैन्स पूछा करते थे कि मैं कब फिल्मों में आऊँगी, तो अब वह सुनहरा संयोग बन गया है. मैं अपने सिनेप्रेमियों, दर्शकों और श्रोताओं से यही कहना चाहता हूँ कि अब तक जैसे आप सब मुझे अपना प्यार, आशिर्वाद देते आये हैं वैसे ही आगे ही अपना प्रेम-स्नेह बनाये रखियेगा. ’
(रामचन्द्र यादव)