श्री कमला फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म ‘पटना वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सभी नौ गाने रिकार्ड कर लिये गये हैं. इन गीतों को इंदु सोनाली, खुशबू जैन, ममता राऊत, प्रियंका सिंह, संतोष पुरी और किशोर सिंह के स्वर में रिकार्ड किया गया, जिसे संतोष पुरी ने लिखा और अमन श्लोक ने संगीतबद्ध किया. इस रोमांटिक फिल्म के लेखक जीतेन्द्र सुमन, निर्माता केशरीनाथ और निर्देशक संजय कुमार सिन्हा हैं. फिल्म के लिए गुंजन पंत, कल्पना शाह और आईटम क्वनी सीमा सिंह का चयन हो चुका है. शेष कलाकारों के चयन के पश्चात इस फिल्म की शूटिंग अगले माह बक्सर और बोधगया (बिहार) के खूबसूरत लोकेशनों पर की जायेगी. इस फिल्म के नृत्य निर्देशक केदार सुब्बा और कैमरामैन शानू सिन्हा हैं. निर्देशक संजय सिन्हा के अनुसार यह एक प्रेम त्रिकोणवाली कहानी है, जिसमें एक नायक और दो नायिकाएं होंगी. अब कौन किसके लिए जीता-मरता है, किसकी नैया लगती है किनारे और कौन डूब जाता है मझधार में – यही होगी इस फिल्म की खूबसूरती.
(समरजीत)