श्री कमला फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘पटना वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए निर्माता केशरीनाथ ने रानी चटर्जी और कल्पना शाह को अनुबंधित किया है। संजय कुमार सिन्हा के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म के लेखक जीतेन्द्र सुमन हैं। गीत संतोष पुरी, संगीत अमन श्लोक, नृत्य केदार सुब्बा और छायांकन शानू सिन्हा का है।
निर्देशक संजय सिन्हा के अनुसार, यह एक प्रेम त्रिकोणवाली फिल्म है। इसमें नायक तो एक ही है, पर नायिकायें दो हैं। स्वाभाविक तौर पर एक से नायक प्यार करता है, तो नायक को दूसरी प्यार करता है। किसका प्यार एकतरफा है और किसका प्यार रंग लाता है। यही इस फिल्म की पहेली है। किसका प्यार परवान चढ़ेगा और कौन सी नायिका प्यार के नाम पर कुर्बान हो जायेगी। यही होगा फिल्म का मुख्य आकर्षण।
25 दिवसीय स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग मार्च में होली के पश्चात बिहार में बक्सर और बोधगया के खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी। अन्य कलाकारों एवं तकनीशियनों का चयन जारी है।


(समरजीत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: