श्री कमला फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘पटना वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों ट्रिनिटी रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी (वेस्ट) में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर गीतकार संतोष पुरी के लिखे गीत को संगीतकार अमन श्लोक ने प्रियंका सिंह के स्वर में रिकार्ड किया. मुहुर्त पर भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री के किरणकांत वर्मा, कल्पना शाह, ललितेश झा, बिपिन सिंह, डा. राजा, राजदीप सिंह, दिलीप सिन्हा, कृत्न अजितेष, मनीष चुतर्वेदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
निर्देशक संजय सिन्हा ने बताया कि यह फिल्म ट्रैंगल लव स्टोरी है. इसमें प्यार की पवित्रता है. प्यार के लिए ईमानदारी और कुर्बानी भी. फिल्म का नायक शहर का है. एक विवाह समारोह में गांव आता है और वहां उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में दो नायिकायें हैं. एक नायिका अपने प्यार की कुर्बानी देती है और दूसरी नायिका से उसका ब्याह होता है. फिल्म में कुल 9 गाने हैं. फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग बिहार के बक्सर और बोधगया में की जाएगी.
इस के निर्माता केशरी नाथ और निर्देशक संजय कुमार सिंन्हा हैं. फिल्म के लेखक जीतेन्द्र सुमन, नृत्य केदार सुब्बा और छायांकन सानू सिन्हा का है.


(समरजीत)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: