फूलगंगा एन्टरटेन्मेन्ट कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘परदेसी दरोगा’’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों प्रियंका सिंह के स्वर में गाये गीत के साथ स्ट्रिंग स्टूडियो, अंधेरी (प.), मुम्बई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एस.आर.के. म्यूजिक के प्रमुख रौशन कुमार ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। राजेश राज के लिखे गीत को संगीतबद्ध किया अनुज तिवारी ने।
फिल्म में कुल आठ गीत होंगे, जिसे भृगवंृदा, दुर्गावती तथा राजेश राज ने लिखा है। फिल्म के निर्माता हरेराम पासवान एवं निर्देशक राजेश बालक हैं। लेखक भृगवृंदा, नृत्य संजय सुमन, एक्शन रोहित मुखिया तथा छायाकार शिवा चौधरी हैं।
मुख्य कलाकार हैं-हरीश कुमार, अदिति सिंह, कुन्दन कुमार, प्रदीप यादव, जसवन्त कुमार आदि। फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग मार्च के अन्तिम सप्ताह में सीतामढ़ी व आस पास के खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी। यह फिल्म एक गांव में रहने वाली लड़की और एक शहरी दरोगा व एक ग्रामीण युवक के बीच के आपसी रिश्तों की व्याख्या है ‘‘परदेसी दरोगा’’।
(समरजीत)