लोकप्रिय पार्श्वगायिका दीपा नारायण को सौंदर्य प्रतियोगिता ‘परफेक्ट मिस इंडिया 2015’ का जूरी हेड बनाया गया. यह आयोजन जी.आई.पी.ए. ग्रुप की पत्रिका ‘परफेक्ट वुमन’ द्वारा संचालित किया गया.
पिछले दिनों सैंट एंड्रयू ऑडिटोरियम, बांद्रा (प.) के विशाल सभागृह में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कई नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता के जूरी सदस्य थे – भागवतुल राव (निर्माता), इमरान फर्नीचरवाला (उद्योग), गीता हरि (एंकर), डॉ. शैलेश श्रीवास्तव (दूरदर्शन, मुंबई के निदेशक) और ज्योति झांगियानी (हस्तरेखा विद).
लोकप्रिय रेडियो जॉकी अनुराग पांडेय (फीवर 104 डिग्री एफ.एम.) और अंतर्राष्ट्रीय मॉडल स्वाति जैन ने एंकरिंग की. रूथ चार्ल्सवर्थ को जूरी हेड दीपा नारायण ने पहनाया ‘परफेक्ट मिस इंडिया 2015’ का ताज. पहली और दूसरी रनर रहीं अपूर्वा नायक और सिमरन मुश्रान.
(समरजीत)