दोस्ती की मिसाल का जितना भी बखान किया जाय वह कम होगा. आम जिंदगी से चलचित्र के रुपहले परदे तक यह मिसाल अमूमन दिख ही जाती है. जी हाँ, पावर स्टार पवन सिंह की दोस्ती की मिसाल भोजपुरी फिल्म ’तेरे जईसा यार कहाँ’ में देखने को मिल रही है. इंसान और बेजुबान जानवर की दोस्ती की मिसाल को चरितार्थ किया गया है. यह फिल्म बिहार, झारखण्ड, बंगाल और नेपाल में सफलतपूर्वक प्रदर्शित की गई है, जिसे दर्शकों बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पावर स्टार का गजब का पावर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दे रहा है. यह फिल्म जबरदस्त एक्शन रोमांस एवं रोमांच से भरपूर है.
इस फिल्म में पवन सिंह का एकदम नया रूप सिनेप्रेमियों को बहुत रोमांचित कर रहा है. इस फिल्म में पवन सिंह के कई शेड्स के साथ-साथ उनके दोस्ती की मिसाल बेजुबान कुत्ता जादू का कमाल भी दिख रहा है. पवन सिंह अपने जिगरी दोस्त कुत्ता जादू को लेकर सिनेप्रेमियों को मार्मिक सन्देश दे रहे हैं. पवन सिंह और सिनेतारिका काजल राघवानी की केमेस्ट्री दर्शको को रोमांचित कर रही है.
लेखक निर्देशक व निर्माता रवि भूषण और पवन सिंह की जोड़ी ने इसके पूर्व गुंडई राज, डकैत, आँधी तूफान, डंका जैसी सुपर हिट फिल्में भोजपुरी फिल्म जगत को दी है. इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव की रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ है. टीम क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता हैं रवि भूषण व अविनाश रोहरा जबकि लेखक निर्देशक रवि भूषण हैं. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण हैं. छायांकन देवेन्द्र तिवारी ने किया है.
मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ कुणाल सिंह, काजल राघवानी, नवोदित आकाश सिंह यादव, प्रतिभा पाण्डेय, करिश्मा मित्तल, बृजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, गोपाल राय, सोम भूषण, करन पाण्डेय, दीपक सिन्हा, गौरी शंकर तथा वफादार दोस्त के रूप में ’जादू’ हैं.
(रामचन्द्र यादव)