बॉक्स ऑफिस के बादशाह पावर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ’सत्या’ सफलता का परचम लहराते हुए बॉक्स ऑफिस पर उम्दा व्यवसाय भी कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में जहाँ सर्वाधिक व्यवसाय कर बिहार के सिनेमाघरों में अब तक के हाईएस्ट वन डे कलेशन का रिकार्ड तोड़कर ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है। वहीं गुजरात, मुंबई के सिनेमाघरों में एक सप्ताह का और बिहार में सिर्फ तीन दिन का कलेक्शन मिलाकर लगभग 75 लाख रूपये व्यवसाय किया है। इस रिकार्ड तोड़ व्यवसाय से पवन सिंह ने यह साबित कर दिया है कि वाकई में वे बॉक्स ऑफिस के रीयल सुपर स्टार हैं। होली के शुभ अवसर पर प्रदर्शित की गई फिल्म ’सत्या’ को पवन प्रेमी भारी भीड़ के साथ देख रहे हैं। इस फिल्म में पवन सिंह का हैरतअंगेज एक्शन और इमोशन दर्शकों को बरबस ही सिनेमाघरों में तक खींच लाता है। पवन के साथ भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म के सभी गाने सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म बार बार देखकर उनके फैन्स बहुत खुश हो रहे हैं और अब तक सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। सत्या की अपार सफलता से भोजपुरी सिने जगत में ख़ुशी की लहर है।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d