भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के पास फिल्मों की झड़ी लगी हुई है. हर निर्माता-निर्देशक की चाहत पवन सिंह के साथ फिल्म करने की है.
फिछले वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘हूकुमत’, ‘बाज गईल डंका’, ‘बिन बजाव सपेरा’, ‘नहले पे दहला’, ‘सुहाग’, ‘संग्राम’ सहित दर्जन भर सुपरहिट फिल्म देने वाले पवन सिंह नें सुपरहिट निर्देशक बाली की ‘जिद्दी’ की शुटिंग हाल ही में पूरी की है. निर्माता मुकेश गुप्ता की इस फिल्म में पवन के साथ बिराज भट्ट भी हैं. पवन सिंह ने निर्माता-निर्देशक रविभूषण की ‘तेरे जैसा यार कहाँ’ भी पूरी कर ली. पवन सिंह निर्देशक रामाकांत प्रसाद के साथ ‘गदर’ कर रहे हैं.
इसके अलावे पवन सिंह गोपी यादव की ‘इश्क’, अभय सिन्हा की फिल्म, राहुल कपुर की फिल्म कर रहे हैं. पवन सिंह की इस वर्ष की पहली रीलीज ‘भोजपुरिया राजा’ होगी. निर्माता संदीप सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार की इस फिल्म में पवन की नायिका काजल राघवानी हैं. पवन कहते हैं की उनका प्रयास दर्शकों का भरपुर मनोरंजन करना है.
(प्रशांत-निशांत)