gadar
भोजपुरी सुपरस्टार व गायकी के सिरमौर पवन सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ‘‘गदर’’ मचा दिया है। ईद के अवसर पर प्रदर्शित हुई पवन सिंह की ‘‘गदर’’ ने सम्पुर्ण बिहार-झारखंड में ऐतिहासिक व्यवसाय किया है। फिल्म में बिहार-झारखंड में भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी क्लेकशन दर्ज की है। फिल्म ने वीणा (पटना), मोहन (आरा), नूतन (सीतामढ़ी), गणेश (हाजीपुर), दुर्गा (बक्सर), शिल्पी (छपरा) सहित दो दर्जन सेंटरों पर सभी पूराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। फिल्म में पवन सिंह के अभिनय, संवाद अदायगी व एक्शन दृश्य पर दर्शकों की खूब तॉलियाँ व सिटीयाँ मिल रही है। सलमान खान के ‘‘सुल्तान’’ के साथ प्रदर्शित हुई पवन की इस फिल्म ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देते हुए यह बता दिया की भोजपुरी जगत व बिहार के सलमान पवन सिंह ही है। बिहार में फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में ही 1 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज किया है। इस फिल्म की सफलता से यह साबित है कि पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सितारे हैं। ‘‘भोजपुरीया राजा’’ के बाद पवन सिंह की ये दुसरी ब्लॉक बस्टर फिल्म इस साल है। फिल्म की सफलता से उत्साहित पवन दर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं और कहते हैं ‘‘गदर’’ की ऐतिहासिक सफलता से मुझ पर बेहतरीन फिल्में देने की जिम्मेवारी बढ़ गई है। पवन की ‘‘तेरे जईसा यार कहाँ’’, ‘‘जिद्दी’’, ‘‘त्रिदेव’’ व ‘‘पवन राजा’’ फ्लोर पर है। फिल्म के अलावे पवन सिंह का काँवर एलबम ‘‘दिल बोले बम बम’’ भी सम्पूर्ण भारत में तहलका मचा रहा है। इस एलबम में पवन के साथ स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह व मोनालिसा की भी मधुर आवाज सूनने को मिलेगी।


(प्रशांत-निशांत)
पवन सिंह,

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: