भोजपुरी सिनेसंगीत में अपनी गायिकी का परचम लहराते हुए गायक साका राज साहनी अब रुपहले परदे पर भी अपनी कला का जौहर दिखाने वाले हैं. वे अपनी इस पहली फिल्म के माध्यम से दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देकर सबक सिखाना चाहते हैं. श्री नाथ प्रोडक्शन के राजेश सिंह राजू प्रस्तुत एवं वीर प्रताप फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म मेरी जान तिरंगा की शूटिंग में इन दिनों साका राज व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनका किरदार बेहद अलग है, जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे. साथ ही साथ उनके एक्शन कारनामों से दर्शक अचंभित ही होंगे. इस फिल्म में सिनेस्टार रितेश पांडे प्रमुख भूमिका में हैं. देश भक्त व ईमानदार पुलिस ऑफिसर के फ़र्ज़ के प्रति हर वक्त हैरतअंगेज कारनामों से दर्शकों को दाँतों तले उंगली दबाने को मज़बूर कर देंगे. रितेश पांडे और शुभी शर्मा की जोड़ी भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है. फिल्म के निर्माता वीर प्रताप फिल्म इंटरनेशनल हैं. लेखक व निर्देशक ललित शुक्ला हैं. गीतकार रुस्तम घायल के लिखे गीतों को संगीत दिया है संगीतकार एस कुमार ने. छायांकन प्रमोद पांडेय तथा मारधाड़ हीरा यादव का है. मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, शुभी शर्मा, एस. राज साहनी, प्रियंका पंडित, प्रियंका महराज, अर्चना प्रजापति, कुणाल सिंह, संजय पांडेय, दीपक भाटिया, माया यादव, जय सिंह, संजय वर्मा, स्वीटी सिंह, लाल धारी, जस्सी सिंह, त्रिपुरारी, हीरा यादव, डी पी पांडेय, देव नारायण, बंधु खन्ना, जय सिंह, अरुण सिंह और बृजेश त्रिपाठी हैं.
उल्लेखनीय है कि साकाराज की आने वाली फिल्मों में दिलजले आशिक़, खूनी जंग, धड़कन दिल के सहित दर्जनों फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं. साकाराज साहनी की सुरीली आवाज़ में कई म्यूजिकल एल्बम काफी धूम मचाने वाले हैं. फ़िलहाल इन दिनों वे अपनी होम प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म मेरी जान तिरंगा की शूटिंग पूरी करने वाले हैं.
(रामचन्द्र यादव)