भोजपुरी वर्ल्ड की इस साल की सबकी वेटिंग फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम का ट्रेलर जारी हो गया. जब से इस फिल्म की घोषणा हुयी तब से ही हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है. इस फिल्म के निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह और बबलू गुप्ता ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर लोगो में उत्सुकता और बढ़ा दी है. इस ट्रेलर में फिल्म के नायक विक्रांत सिंह पाकिस्तान में मौजूद देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करते साफ नजर आते हैं. ट्रेलर में कई जगह निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने सस्पेंश भी रखा है जिससे दर्शक कहानी ना समझ पायें. इस ट्रेलर को देश भर के सभी सिंगल स्क्रीन थियेटरों में चलाया जायेगा जिसमें फिल्म का प्रदर्शन होना है. जाहिर है इससे लोगो में फिल्म को लेकर कौतुहल और बढ़ेगा. इस फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम के ट्रेलर में नायिका मोनालिशा भी अपना जलवा दिखाते साफ दिख रही हैं और खलनायक अवधेश मिश्रा भी अपनी स्टाईल में नायक को जमकर – देते हैं. धाशूं संवाद और बेहतर कहानी वाली यह फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम जल्द ही प्रर्दशित होने वाली है. आपको बतादें कि इस फिल्म के निर्माता भुपेन्द्र विजय सिंह को भोजपुरी वर्ल्ड में दबंग निर्माता के रुप में जाना जाता है. इस भोजपूरी फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम को निर्देशित किया है जाने माने निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने.
राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस भोजपुरी फिल्म में विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी साथ नजर आयेगी. फिल्म का संगीत और संवाद भी तैयार किया है खुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने. फिल्म को कैमरे में कैद किया है राम के.सी. और इमरान ने. जबरदस्त मारधाड़ से भरी इस फिल्म के एक्शन को निर्देशित किया है हीरा यादव ने जबकि फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह . फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं संजय कोेरबे, ज्ञान सिंह और मोेना किट्टी. कथा पटकथा वीरू ठाकुर और सरोज पंडित ने तैयार किया है. विक्रांत सिंह राजपूत तथा मोेनालिसा के अलावा नेहा सिंह, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, धामावर्मा, बालगोविंन्द बंजारा, प्रेमप्रधान, उल्हास कुडवे और सोनिया मिश्रा की मुख्य भूमिका है. इस फिल्म पाकिस्तान में जयश्रीराम पर ट्रेड पंडितों की भी नजर है. क्योकि माना जारहा है कि भुपेन्द्र विजय सिंह की इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मों का सारा समीकरण बदलने वाला है.


(शशिकांत सिंह)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d bloggers like this: