भोजपुरी सिनेजगत के पावर स्टार व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह का पावर आखिरकार संपूर्ण भोजपुरी सिनेमा जगत देख चुकी है। इन्होंने अपने दम पर भोजपुरी सिनेमा के संगीत के इतिहास में एक अनोखा रिकार्ड बनाया है। जिस वजह से मात्र 9 माह में ही पिछले 5 साल का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। जी हां, यू ट्यूब पर यंग्रीयंग मैन पवन सिंह और हाॅट अदाकारा काजल राघवानी अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का गाना ’छलकता हमरो जवनिया’ ने अनोखा रिकार्ड कायम करते हुए साढ़े तीन करोड़ व्यू पार कर लिया है। इस गाने के इतने बड़े हिट की वजह से पवन सिंह भोजपुरी संगीत में यू ट्यूब के बादशाह बन गये हैं। यह पिछले पवन सिंह और काजल राघवानी के उपर फिल्माये गये इस गाने को भोजपुरिया दर्शकों ने काफी पसंद किया है। पवन सिंह और काजल राघवानी का हाॅट डांस इस गाने को लोकप्रिय बना रहा है। इस गाने में दोनों का हाॅट रोमांस है। निर्देशक सुजीत कुमार के निर्देशन में बनी वसुंधरा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी ‘भोजपुरिया राजा’ के इस गाने को वर्ल्ड वाईड रिकार्ड्स द्वारा यूटयूब पर अपलोड किया गया था। ‘भोजपुरिया राजा’ साल दो हजार सोलह की सबसे सफल फिल्मों में सुपर डुपर हिट रही है। इस फिल्म के जरिये फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने निर्देशन के क्षेत्र में अलग मुकाम बनाया है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है मधुकर आनंद ने। जिसे अपनी सुरीली आवाज में स्वरबद्ध पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने किया है। फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ के निर्माता सुधीर सिंह व सह निर्माता संदीप सिंह तथा बिजनेस मैनेजर विजय यादव हैं।


(रामचन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d