jungsiyasatke
फिल्म का निर्माण जहाँ मनोरंजन के लिए किया जाता है वहीं फिल्म के जरिये समाज का आईना भी दिखाया जाता है। जी हाँ, हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म जंग सियासत के की शूटिंग पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रमणीय स्थलों पर पूरी की गई है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी निर्मोही हैं। फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा का, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ने बताया कि इस फिल्म का विषय काफी मार्मिक और जाति-धर्म से परे है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही उन्हें मैसेज भी मिलेगा। फ़िल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो भाई एस पी जायसवाल, रविराज ‘दीपू’, ईनू श्री, बालेश्वर सिंह, अंजली बनर्जी, संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, नीलम पाण्डेय, वैभव राय, साहिल शेख, बबलू सिंह, सुनीता सिंह, माही सिंह, प्रेम जैसवाल, सौरभ पाठक, अनिल कुणाल, सुनील चौधरी आदि हैं। खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा पाण्डेय और आइटम गर्ल ग्लोरी मोहंता विशेष आइटम गीत में नज़र आने वाली हैं।


(राम चन्द्र यादव)

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up
%d