युवराज आर्ट क्रियसन एंड डीजी मेक टेली फिल्म के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म ”लैला मजनू” का संगीतमय मुहूर्त मुंबई में किया गया। इस अवसर पर राजकुमार आर. पांडेय, संजय भूषण पटियाला, इंदु सोनाली, राज प्रेमी, तृषा खान, अखिलेश राय, लाल जी यादव, नागेश, लखन पंडित, देव सिंह, मुस्कान चोपड़ा, मनीष चौबे, श्याम देहाती, संदीप गुप्ता, पूजा रजक उपस्थित थे।
फिल्म के लेखक-निर्देशक मेहमूद आलम, निर्माता डॉ सुबोध कांत तिवारी और मंजूर आलम, संगीत नौशाद प्रीतम, गीत श्याम देहाती, जाहिद अख्तर, और राज किशोर, प्रोडक्शन अखिलेश राय.
मुहूर्त के मौके पर निर्देशक मेहमूदआलम ने बताया की यह फिल्म पूरी तरह आज के जनरेशन पर आधारित है। पुरानी लैला मजनू से इस फिल्म का लोई लेना देना नही है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही लखनऊ में की जाएगी. फिल्म में कुल आठ गाने है जो बहुत ही कर्णप्रिया हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल यादव, मुस्कान चोपड़ा, जीत पांडेय, राजन मोदी, क़ादिर शेक, वीणा पांडेय, मनोज टाइगर, मंटू लाल, धामा वर्मा, राहुल, मुकेसः, फारूक, दिनेश, जीतेन्दर गोरखपुरी आदि हैं।
(हंगामा मीडिया)